राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि किसी भी देश और राज्य की तरक्की में शांति एवं भाईचारा महत्वपूर्ण स्थान रखता है। सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे से ही देश और प्रदेश के विकास को गति मिलती हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले साढ़े चार सालों में आधारभूत विकास के साथ धरोहरों के संरक्षण के कार्य भी किए गए हैं, जिनसे हमारी आने वाली पीढ़ियों को गौरवशाली इतिहास की जानकारी मिल सकेगी। सीएम राजे ने शुक्रवार को झालावाड़ जिले के अकलेरा उपखंड के जोगमंडी में काशी विश्वनाथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में आमजन की भागीदारी से ही हर क्षेत्र में विकास संभव हुआ है।
काशी विश्वनाथ मंदिर की पहाड़ी पर धूणी तक सड़क निर्माण कराने की घोषणा की
सीएम राजे ने कहा कि राजस्थान में हमेशा से ही आस्था एवं जागरण की परंपरा रही है। इसी का परिणाम है कि संत-महात्माओं के आशीर्वाद के कारण हम विकास के पथ पर आगे बढ़ सके हैं। मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित लोगों से कहा कि आपसे मेरा 30 साल पुराना रिश्ता है। आप लोगों के प्यार से ही प्रदेश की सेवा का मौका मिला है। उन्होंने पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ लोग आज दादा बन गए हैं और अब तीसरी पीढ़ी से भी हमारा उसी तरह का रिश्ता बना हुआ है। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा सत्कार की परम्परा को भी क्षेत्र की विशेषता बताया। उन्होंने समारोह में काशी विश्वनाथ मंदिर की पहाड़ी पर ऐतिहासिक धूणी तक पक्की सड़क निर्माण कराने की भी घोषणा की।
Read More: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र की छूट तीन से बढ़कर चार साल होगी
मुख्यमंत्री राजे ने आगे कहा कि सरड़ा क्षेत्र में बिंदली रोड पर 24 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे 15 गांव सीधे तौर पर लाभांवित होंगे। ढाई करोड़ रुपए की लागत से अकलेरा से गोपालपुर सड़क का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही पेयजल के लिए एक करोड़ रुपए की योजनाओं पर कार्य प्रगतिरत हैं। उन्होंने बताया कि कोड़ी झर गांव में 56 लाख रुपए की लागत से 12 निर्माण कार्य, मोईकला से मोईखुर्द तक 55 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण सहित डूंगर गांव तक ढाई करोड़ रुपए की लागत से पक्की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
राजे सरकार ने 600 करोड़ रुपए की लागत से 125 मंदिरों का करवाया जीर्णोद्धार
सीएम राजे ने कहा कि राज्य में साढ़े चार साल में 600 करोड़ रुपए की लागत से 125 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया गया है। 110 करोड़ रुपए की लागत से 40 स्थानों पर प्रदेश के ऐतिहासिक महापुरूषों के पनोरमा बनाए जा रहे हैं, ताकि आने वाले पीढ़ी को इतिहास पुरुषों के योगदान एवं उनके संदेशों से प्रेरणा मिल सके। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में धार्मिक आस्था के प्रमुख केन्द्र गुरू माखनदास की तपोस्थली में नवनिर्मित काशी विश्वनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने समीप में शिवपुराण कथास्थल पर रामायण की आरती में भी भाग लिया। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह समेत अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।