अभी कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने अपने टीवी कार्यक्रम तर्पण में देश के जाने-माने कवि और हिंदी के रचनाकारों की रचनाओं को अपने तरीकें से प्रकाशित किया था।
इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के स्वर्गीय पिताजी कवि श्री हरिवंश राय बच्चन जी की ”नीड का निर्माण फिर-फिर” नामक रचना को अपनी आवाज़ में गाकर सुर्खियां बटोरनी चाही थी। लेकिन इस बात से नाराज़ होकर अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को कॉपीराइट का उल्लंघन करने के कारण एक लीगल नोटिस भेज दिया। अमिताभ ने इसमें कुमार विश्वास से वो एपिसोड और वीडियो हटाने के लिए कहा। इस पर कुमार विश्वास ने जो जवाब दिया उसे सुनिए। ….