जयपुर। सत्ता परिवर्तन के बाद से पुलिस थानों में कार्रवाई के नाम पर आरोपियों को बचाने और पीड़ितों को टरकाने का काम चल रहा है। बीते कुछ महीनों में पुलिसिया कार्रवाई पर लगातार लगते आरोपों के बीच अब एक और सनसनीखेज घटना जयपुर के वैशाली नगर थाने में सामने आई है। रविवार को रेप पीड़िता ने पुलिस की कार्यशैली से व्यथित होकर थाने के सामने स्वयं पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल भर्ती कराया गया जहां सोमवार तड़के उसकी मौत हो गई। पीड़िता रेप के मामले में कार्रवाई नहीं करने से पुलिस से परेशान थी।
1 माह से थाने के चक्कर काट रही थी पीड़िता
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने एक माह पहले थाने में रेप का मामला दर्ज कराया था। युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने व अश्लील वीडियो क्लिपिंग बनाकर लगातार धमकाने का मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी और पीड़िता थाने के चक्कर काटने को मजबूर थी। वैशाली नगर थानाधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से आहत होकर पीड़िता अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ थाने पहुंची और गेट के सामने आत्मदाह कर लिया, जिससे वहां हडकम्प मच गया। पीड़िता को बचाने के चक्कर में एक कांस्टेबल भी झुलस गया। आग से पीड़िता 80 फीसदी झुलस गई जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि मामले की जांच कर रहे संजय गोदारा का विवादों से पुराना नाता रहा है। अब देखना होगा कि आमजन के बीच अपनी गिरती छवि को बचाने के लिए क्या पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी ?