बीते कुछ माह से राजस्थान पुलिस के कारनामे प्रदेश ही नहीं देशभर में चर्चित हो रहै हैं। पुलिस के रवैये से सरकार के साथ ही जनता भी बुरी तरह परेशान है। राजस्थान में अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास का वाक्य कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। लगातार पुलिस प्रशासन की नाकामियों के मामले सामने के क्रम में अब भरतपुर के एक एएसआई की दबंगई का वीडियो सामने आया है। भरतपुर के रुदावल थाने के एएसआई जगदीश ने सरेआम सड़क पर बुजुर्ग दंपती के सामने दबंगई दिखाई और बुजुर्ग व्यक्ति को जोरदार थप्पड़ मार दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रुदावल थाने में दर्ज पारिवारिक विवाद के मामले की जांच के लिए एएसआई बुजुर्ग दंपति से मिलने पहुंचा था और राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एएसआई अपने साथी पुलिसकर्मी के साथ बाइक पर आता है और बुजुर्ग से बात करता है। बातचीत के दौरान बुजुर्ग दंपति से तीखी नोंकझोक के बाद एएसआई ने सीधे बुजुर्ग व्यक्ति के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद बुजुर्ग नीचे गिर गया और कुछ देर तक खड़ा ही नहीं हो सका। इसी बीच सड़क पर तमाशबीन लोगों की भीड़ ये सब देखती रही। यह पूरा घटनाक्रम कई दिन पहले का बताया जा रहा है लेकिन वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिसवाले की ये दबंगई अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी हैदर अली जैदी ने दोषी एएसआई को निलंबित कर दिया है।