देखिये जब राहुल गाँधी ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष को मैडम बोलकर सम्बोधित किया। फिर राहुल ने मनरेगा को नरेगा कहा। जब राहुल ने इसका पूरा नाम बताया तो बोले महात्मा गाँधी योजना। राहुल भाजपा सांसद से कहते है कि मार दीजिये। फिर कहते है कि काले रंग का बब्बर शेर दीखता है। आगे राहुल पेट्रोल की कीमत बताने में गड़बड़ी कर जाते है।
राहुल ने आखिर में कह दिया की मैं सब कुछ नहीं समझ पाता। मुझे ज़्यादा कुछ नहीं पता। इसके साथ ही और भी राहुल बाबा के भाषण जो यह साबित करती है कि अभी पप्पू पास नहीं हुआ।