राजस्थान के बहुप्रतिक्षित बाड़मेर रिफाइनरी प्रोजेक्ट का आज कार्य शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसी के साथ राजस्थान के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी। पीएम नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11.40 बजे एयरफोर्स के उत्तरलाई बेस, बाड़मेर पहुचेंगे। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उनकी अगवानी करेगी। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12.30 बजे पचपदरा स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे इसके बाद पचपदरा में रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ करेंगे। सीएम वसुंधरा राजे और केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान सभा को संबोधित करेंगे।
5 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार: धमेन्द्र प्रधान
केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धमेन्द्र प्रधान बाड़मेर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी 43,129 करोड़ रुपये का बड़ा प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट से प्रदेश के 5 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान पेट्रोकेमिकल हब के रूप में उभरकर सामने आएगा। यहां रोजगार सृजन के भरपूर अवसर होंगे। केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि हमने जो कहा वो सिद्ध करके दिखाया है।
बाड़मेर रिफाइनरी होगी देश में सबसे अत्याधुनिक तकनीकी वाली रिफाइनरी.
मुख्यमंत्री राजे ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा सोमवार से ही पचपदरा में हैं। उन्होंने आज कार्य शुभारंभ से पहले आज सुबह सभी तैयारियों को जायजा लिया। सीएम राजे के साथ ही यहां केन्द्र और राज्य सरकार के कई मंत्री भी पहुंच गए हैं। केन्द्रीय मंत्री धमेन्द्र प्रधान के साथ ही केन्द्रीय मंत्री पीपी चौधरी, केन्द्रीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मंत्री ओटाराम देवासी, मंत्री सुरेन्द्र गोयल, मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी सहित राजस्थान सरकार के कई मंत्री बाड़मेर रिफाइनरी कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं। इनके साथ ही बाड़मेर के जिला प्रभारी महेन्द्र सिंह राठौड़, कर्नल सोनाराम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारीगण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित हैं। लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं।
Read More: कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी सरकार की बाड़मेर रिफाइनरी प्रदेश के लिए क्यों है किफायती!
हमारी रिफाइनरी को होगी देश में सबसे अत्याधुनिक
बाड़मेर जिले के पचपदरा में लगने जा रही रिफाइनरी देश की नवीनतम तकनीकी वाली रिफाइनरी होगी। बाड़मेर रिफाइनरी देश की पहली ईको फ्रैंडली रिफाइनरी होेगी। रिफाइनरी में बीएस—6 मानका उत्पादन किया जाएगा। रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता 90 लाख टन है। इस प्रोजेक्ट से 30 वर्षों तक तेल का उत्पादन होगा। रिफाइनरी में बिजली प्लांट भी लगाया जाएगा। रिफाइनरी से प्रदेश को 34 हजार करोड़ की अतिरिक्त आय होगी। बाड़मेर रिफाइनरी का कार्य 2022—23 तक पूरा होगा। रिफाइनरी से राजस्थान के 14 जिलों को सीधे तौर पर फायदा होगा।