17वीं लोकसभा के लिए 7वें और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद से ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए थे। आख़री और सर्वमान्य नतीजे तो 23 मई को आएंगे। लेकिन उससे पहले अलग-अलग समाचार चैनल्स के अलग-अलग एग्ज़िट पोल आ रहे हैं। News18 ने सर्वे एजेंसी IPSOS के साथ मिलकर सर्वे किया। जिसमें लगभग 1 लाख 21 हज़ार 542 लोगों की राय ली गई। NEWS18 के मुताबिक इनका सर्वे 28 राज्यों के 199 संसदीय क्षेत्र में किया गया। हम आपको यहां News18-IPSOS के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं…
मध्य प्रदेश में किसके मध्य मुक़ाबला
कुल सीटें- 29
बीजेपी-26 से 28
कांग्रेस -एक से तीन
उत्तर प्रदेश में क्या हाल चाल
कुल सीटें- 80
बीजेपी- 60 से 62
महागठबंधन- 17 से 19
कांग्रेस- 00-02
बिहार का बाबू कौन
कुल सीटें- 38
एनडीए- 34 से 36
यूपीए- 04से 06
पश्चिम बंगाल में दीदी या मोटा भाई
कुल सीटें-42
टीएमसी- 36 से 38
बीजेपी- 03 से 05
कांग्रेस- 00 से 01
छत्तीसगढ़ का गढ़ किसके नाम
कुल सीटें- 11
बीजेपी -7 से 8
कांग्रेस -3 से 4
राजस्थान की रणभूमि से कौन
कुल सीटें- 26
बीजेपी 23 से 25
कांग्रेस- एक से दो
दिल्ली किसके दिल में
कुल सीटें-07
बीजेपी- 06 से 07
कांग्रेस- 00 से 01
आप- 00
महाराष्ट्र में किसकी फ़िल्म
कुल सीटें- 48
शिवसेना-बीजेपी 42 से 45
कांग्रेस और एनसीपी- 04 से 06
गोवा के बीच का हाल
कुल सीटें- 02
बीजेपी-2
कांग्रेस-0
गुजरात से ढ़ोकला या फाफड़ा
कुल सीटें- 26
बीजेपी- 25 से 26
कांग्रेस-00 से 01
केरल से किसको कितनी सीटें
कुल सीटें- 20
एनडीए- 00 से 01
यूडीएफ – 07 से 09
एलडीएफ- 11 से 13
कर्नाटक में किसका नाटक
कुल सीटें- 28
बीजेपी- 21से 23
कांग्रेस-जेडीएस-05 से 07
आंध्र प्रदेश की आंधी कैसी
कुल सीटें- 25
वाईआरएस-13 से 14
टीडीपी- 10 से 12
बीजेपी-01
कांग्रेस-00
तेलंगाना में कितना तेल
कुल सीटें- 17
बीजेपी- 01 से 02
टीआरएस- 12 से 14
तमिलनाडु में किसकी लहर
कुल सीटें- 38
एडीएमके- 14 से 16
डीएमके- 22 से 24
ओडिशा का रसगुल्ला कौन खायेगा
कुल सीटें- 21
बीजेडी- 12 से 14
बीजेपी- 06 से 08
कांग्रेस- 01 से 02
NEWS18 हिंदी और IPSOS एग्जिट पोल के अनुसार कुल मिलाकर बीजेपी को 276 सीट मिल सकती हैं। जबकि NDA को 336 सीटें मिल सकती हैं। वहीं यूपीए को 82 और अन्य की झोली में 24 सीटें जा सकती है।
[alert-warning]Read More: लोकसभा एग्जिट पोल ने तो इन तीन राज्यों में कांग्रेस की इज्ज़त के ढोल बजा के रख दिए[/alert-warning]