जयपुर। जयपुर, जोधपुर और कोटा के छह नगर निगम के दो चरणों में हुए चुनावों के बाद मंगलवार को मतगणना पूरी हो गई है। जयपुर हेरिटेज में मतगणना कार्य पूरा हो गया है। सभी 100 वार्डों के मतों की गिनती पूरी हो गई है। निर्दलियों के भरोसे बनेगी शहरी सरकार। हैरिटेज नगर निगम मे निर्दलियों का दबदबा रहा। यहां कांग्रेस 47 वार्डों और बीजेपी ने 42 वार्डों में जीत दर्ज की है, जबकि निर्दलीयों ने 11 वॉर्डों पर बाजी मारी है। हीं जयपुर-ग्रेटर में बीजेपी ने अपना दबदबा बनाया है। यहां 150 सीटों में से बीजेपी को 88, कांग्रेस को 49 और अन्य को 13 सीटे मिली है। अब यहां निर्दलियों की भूमिका अहम होगी।
जोधपुर उत्तर में कांग्रेस तो दक्षिण में बनेगा बीजेपी का बोर्ड
जोधपुर में नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण की मतगणना पूरी हो गई है। यहां उत्तर में कांग्रेस का बोर्ड और दक्षिण में बीजेपी का बोर्ड बनना तय हो गया है। दोनों ही जगह कांग्रेस-बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। जोधपुर उत्तर में जहां कुल 80 वार्डो में से कांग्रेस को 53 वार्डो में जीत मिली है तो वहीं बीजेपी सिर्फ 19 वार्ड ही जीत पाई है। जबकि 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहा है।
जोधपुर दक्षिण में भाजपा के खाते में 43 वार्ड
दूसरी ओर जोधपुर दक्षिण में कुल 80 वार्डो में से भाजपा के खाते में 43 वार्ड गए हैं तो वहीं कांग्रेस को 29 वार्डो पर संतोष करना पड़ा है। जबकि यहां भी 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। ऐसे में सामने आए नतीजों से दोनों ही जगह कांग्रेस-बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है। यहां दोनों निगमों में बोर्ड बनाने के लिए किसी भी पार्टी को निर्दलीय उम्मीदवारों के सहारे की आवश्यकता नहीं है।
कोटा दक्षिण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबर का रहा मुकाबला
वहीं कोटा नगर निगम उत्तर के लिए भी मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां पर कांग्रेस ने बाजी मारी है। 70 सीटों में से 47 सीटे कांग्रेस को, बीजेपी को 14 और अन्य को 09 सीटे मिली हैं। वहीं कोटा नगर निगम दक्षिण में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबर का मुकाबला रहा। यहां 80 सीटों में से 36 सीटे कांग्रेस को, बीजेपी को 36 और अन्य को 08 सीटे मिली है। अब यहां निर्दलीय तय करेंगे की यहां किसका बोर्ड बनेगा।
मेयर पद के लिए 10 नवंबर और डिप्टी मेयरों के लिए 11 नवंबर को मतदान
आपको बता दें कि 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को पार्षदों के पदों के लिए दो चरणों में मतदान संपन्न हुए है। यहां छह नगर निगमों में 560 वार्ड हैं। इसमें जयपुर हेरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण शामिल हैं। पहले चरण में जयपुर वार्ड (100 वार्ड), जोधपुर उत्तर (80 वार्ड), और कोटा उत्तर (70 वार्ड) में 250 वार्ड शामिल थे। दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर (150 वार्ड), जोधपुर दक्षिण (80 वार्ड), और कोटा (80 वार्ड) थे। मेयर पद के लिए मतदान 10 नवंबर को होगा जबकि डिप्टी मेयरों के लिए 11 नवंबर को।
560 वार्डों के लिए 2,238 उम्मीदवारों ने आजमाया अपना भाग्य
6 नवगठित नगर निगमों जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण के 560 वार्डों के लिए कुल 2,238 उम्मीदवारों ने अपना चुनावी भाग्य आजमाया है। इन निगमों के वार्ड पार्षद चुनने के लिए 29 अक्टूबर को पहले चरण में जयपुर हैरिटेज, कोटा उत्तर व जोधपुर उत्तर में कुल मिलाकर 60.42% मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं दूसरे चरण में एक नवंबर को जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम में कुल मिलाकर 59.96% मतदाताओं ने वोट डाले। प्रवक्ता के अनुसार इन निगमों में महापौर पद के चुनाव के लिए लोक सूचना 4 नवंबर को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र पेश करने की अन्तिम तिथि 5 नवंबर होगी। अगले दिन इनकी जांच होगी और 7 नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। महापौर के लिए मतदान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे तक होगा जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद करवाई जाएगी। इसी तरह उप महापौर के लिए निर्वाचन 11 नवंबर को होगा।