जयपुर। राजधानी जयपुर समेत जोधपुर और कोटा के सभी 6 नगर निगमों के 560 वार्डों के होने वाले चुनाव  के लिये सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। नामांकन-पत्र सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे। सभी 6 नगर निगमों में ढाई से तीन हजार नामांकन-पत्र दाखिल होने की संभावना है। नामांकन दाखिल करते समय प्रत्याशियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।  नामांकन की अंतिम तिथि को देखते हुए आयोग ने विशेष प्रबंध किए हैं।

नामांकन में टोकन की व्यवस्था भी
जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अंतिम दिन में बड़ी संख्या में नामांकन भरने की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है। नामांकन स्थलों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाएगा ताकि प्रत्याशी समय पर नामांकन दाखिल कर सके। दो हजार नामांकन भरने की संभावना बताई जा रही थी। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अब तक दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन नहीं भरने के कारण एक साथ अधिक संख्या में नामांकन भरने के लिए प्रत्यासी पहुँचेंगे। एक साथ प्रत्याशियों के पहुंचने पर कतारबद्ध कर नामांकन भरवाया जाएगा। उनके लिए टोकन की व्यवस्था भी की गई है।

नामांकन समाप्ति के साथ प्रचार शुरू होगा

आज नामांकन समाप्ति होने के साथ चुनाव मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ जाएंगे। इसलिए आज से ही चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य तेज हो जाएगा। इस बार शहर में दो नगर निगम होने और 250 पार्षदों की सीटें होने के कारण चुनाव की गहमागहमी बहुत ज्यादा रहेगी। हालांकि इस बार कोरोना के चलते लाव लश्कर के साथ नामांकन नहीं भरा गया।

6 निगमों में 36 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

जयपुर सहित सभी 6 नगर निगमों में 35 लाख 97 हजार 873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इनमें 18 लाख 76 हजार 195 पुरुष, 17 लाख 21 हजार 637 महिला व 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं, जहां 12 लाख 28 हजार 754 मतदाता हैं। इसी तरह जयपुर हैरिटेज में 9 लाख 32 हजार 807 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 91 हजार 581 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 211 महिला और 15 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं।

नामांकन-पत्रों के साथ लगाने होंगे ये दस्तावेज….

– दोषसिद्धी एवं विचाराधीन आपराधिक मुकदमों संबंधी सूचना देना जरूरी है।
– संतानों की सूचना और घर में कार्यशील स्वच्छ शौचालय की जानकारी देना आवश्यक है।
– जाति का राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र लगाना जरुरी है।
– नामांकन पत्र के साथ 50 रुपए के नॉन न्यायिक स्टाम्प पेपर पर उपाबन्ध-प्रथम शपथ पत्र देना होगा।
– नगर निगम के सदस्य के लिए सामान्य प्रत्याशी को 6 हजार रुपये अमानत राशि जमा करानी होगी।
– SC, ST, OBC एवं महिला उम्मीदवार को 3 हजार रुपये अमानत राशि जमा करानी होगी।
– प्रार्थी की उम्र संवीक्षा तिथि को 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी है।
– आवेदक प्ररूप-3 की सभी प्रविष्टियां जरूर भरें। कोई भी कॉलम रिक्त नहीं छोड़ें।
– खाली कॉलम छोड़ने पर नामांकन रद्द हो जाएगा।