आज रामनवमी है और कल पूरे देशभर में दशहरा मनाया जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण दहन प्रदेशभर में भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। यह हर साल होता है लेकिन आज हम बात करेंगे कोटा में सजने वाले दशहरा मेला की जिसका इतिहास 125 साल पुराना है। पहले परम्परागत स्टाइल में यह मेला सजाया जाता था लेकिन इस बार मॉर्डन स्टाइल में कोटा दशहरा मेला देखते ही बनता है। कोटा जिले में करीब 25 दिनों तक आयोजित होने वाला दशहरा मेला देश का सबसे भव्य दशहरा मेला है। कोटा दशहरा मेला 10 अक्टूबर से शुरु हो गया है जो 4 नवम्बर तक चलेगा।
Read more: इस महीने घरों में दस्तक देंगे ये त्योहार, जानिए इनके बारे में
मेले को बेहतर तरीके से आयोजित करने का नगर निगम ने हर संभव प्रयास किए हैं। 100 फीट के रावण के पुतले का दहन देखना अपने आप में एक अलग ऐडवेंचर है। कोटा जिले में आयोजित इस मेले की खासितय है इसका रंग-बिरंगा अंदाज। यहां न केवल राजस्थान अपितु पंजाब, भोजपुरी और वेस्टर्न कल्चर का भी मिला-जुला रुप देखने को मिलता है। यहां हेंडीक्राफ्ट का एक बड़ा बाजार उपलब्ध है। मेहंदी, रंगोली, मण्डना व कव्वाली सहित कई प्रतियोगिओं का आयोजन यहां बड़े स्तर पर होता है।
यह है कार्यक्रम की लिस्ट
18 अक्टूबर – रामकथा समापन
19 अक्टूबर – श्री लक्ष्मीनारायण जी की सवारी, पर्यटन विभाग का कार्यक्रम, रावण दहन
20 अक्टूबर – भरत मिलाप शोभा यात्रा, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक
21 अक्टूबर – अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल, अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
22 अक्टूबर – अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल, मूछ प्रतियोगिता, प्रदर्शनी उद्घाटन, सिंधी कार्यक्रम
23 अक्टूबर – अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल, साफा प्रतियोगिता, एक शाम हाड़ौती के नाम
24 अक्टूबर – शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम, कव्वाली से पहले कव्वाली, कव्वाली मुकाबला कार्यक्रम
25 अक्टूबर – अखिल भारतीय वुशू प्रतियोगिता, भजन संध्या से पूर्व भजन संध्या, भजन संध्या
26 अक्टूबर – अखिल भारतीय वुशू प्रतियोगिता, मेहंदी, रंगोली, मण्डना प्रतियोगिता, बाल प्रतिभा कार्यक्रम
27 अक्टूबर – अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा कवि सम्मेलन
28 अक्टूबर – ग़ज़ल से पूर्व ग़ज़ल संध्या, ग़ज़ल संध्या एवं लाफ्टर शो
29 अक्टूबर – बेस्ट ब्राइडल मेकअप प्रतियोगिता, अखिल भारतीय मुशायरा
30 अक्टूबर – हत्था माला प्रतियोगिता, लंबे बाल प्रतियोगिता, भोजपुरी कार्यक्रम
31 अक्टूबर – पंजाबी कार्यक्रम गतका, पंजाबी कार्यक्रम
1 नवम्बर – सबसे लंबी एवं छोटी महिला एवं सबसे लंबा एवं छोटा पुरुष प्रतियोगिता, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम
2 नवम्बर – परिधान उत्सव, सिने संध्या
3 नवम्बर – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
4 नवम्बर – सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन समारोह एवं भव्य आतिशबाज़ी
Read more: जयपुर में बनेगा देश का पहला ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर