जयपुर। किसान आंदोलन के बड़े चेहरे और किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में किसान महापंचायत में हिस्सा लेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित अन्य किसान नेता लक्ष्मणगढ़ के समीप झालाटाला गांव में होने वाली किसान महापंचायत के सभा स्थल पर दोपहर को पहुंचेंगे। गांव में किसान पंचायत की तैयारियां की जा रही है। सूत्रों के अनुसार वे गाजीपुर बॉर्डर से रवाना हो चुके हैं और भिवाड़ी-सिकदरा मेगा हाइवे से होते हुए सभा स्थल पहुंचेंगे। अलवर में पहुँचते ही किशनगढ़बास में राकेश टिकैत के स्वागत की तैयारियां की गई है। इसके बाद वे राजगढ़ के समीप कोठीनारायणपुर पहुंचेंगे। वहां से माचेड़ी, पिनान के रास्ते झालाटाला पहुंचेंगे। इससे पूर्व राकेश टिकैत पिछले माह शाहजहांपुर बॉर्डर भी आए थे।
कई गांवों के हजारों किसान महापंचायत में जुटेंगे
किसान महापंचायत में हजारों किसान पहुंचेंगे। राजगढ़ समेत पूरे मीणावाटी क्षेत्र के किसानों को इस महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इस क्षेत्र के किसान भी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। छह फरवरी को हाइवे जाम के दौरान भी इस क्षेत्र के हजारों किसान जुटे थे और राज्य राजमार्ग को जाम किया था।
जल्द घोषित होगी किसान महापंचायत की तारीख
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता बीएल मील ने बताया कि आगामी दिनों में सीकर जिला मुख्यालय पर किसानों की एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत के साथ प्रदेश और राष्ट्रीय स्तरीय के किसान नेता शिरकत करेंगे। बैठक में महापंचायत की रूपरेखा और उसकी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। महापंचायत की तारिख अभी तय नहीं की गई हैण् जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी।
बनेगी नई किसान रणनीति
अलवर जिले के शाहजहांपुर में हरियाणा बॉर्डर पर दो माह से किसानों ने हाइवे को जाम किया हुआ है। वहां हजारों किसानों का आंदोलन जारी है। अब जयपुर की ओर राजगढ़ व अन्य क्षेत्रों में भी किसानों की आवाज मजबूत होगी। राकेश टिकैत कृषि कानूनों के विरुद्ध किसानों को एकजुट रहने का सन्देश देंगे। इस बात की सम्भावना है कि टिकैत के दौरे के बाद क्षेत्र के किसान नई रणनीति बना सकते हैं।