जयपुर। किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से शनिवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक राष्ट्रीय एवं राजमार्ग जाम करने के आह्वान किया गया है। राजस्थान से जुड़े सभी हाईवे पर चक्का जाम करना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने किसानों के इस आंदोलन को पूरा समर्थन दिया है। ऐसे में कानून व्यवस्था के नाम पर अब पुलिस प्रशासन की ओर से किसानों को न तो हाईवे पर जाने से रोका जा रहा है और न ही किसी प्रकार के जाम को खुलवाने की कवायद की जा रही है। संयुक्त किसाना मोर्चा की ओर से राष्ट्रीय एंव राजमार्ग जाम के तहत नौगांवा, कोठीनारायणपुर, मालाखेड़ा बाइपास सहित अन्य स्थानों पर मार्ग जाम करने की चेतावनी दी गई है।
शाम तक हाईवे खाली होना मुश्किल
इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह से किसान ट्रैक्टर लेकर आ रहे हैंए उससे प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या हो सकती है कि दोपहर 3 बजे बाद से देर शाम तक हाईवे खाली होना मुश्किल ही होगा। ऐसी स्थिति में प्रदेश में लोगों को हाईवे पर निकलना आज उचित नहीं होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश देर रात तक प्रदेशभर के सभी नेताओं तक नहीं पहुंचे थे। ऐसी स्थिति में कई हाईवे पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता तय समय पर नहीं पहुंच सके। जयपुर के अजमेर रोड पर जिन कांग्रेसियों को जिम्मेदारी दी गई थी, वे दोपहर 1 बजे तक नहीं पहुंचे। उनका तर्क था कि देर रात आदेश के बाद तैयारी में वक्त लग गया।
3 किलोमीटर लंबा जाम
तीन घंटे के चक्काजाम से आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है। एंबुलेंस, स्कूल बस आ जा सकेंगे। आपातकालीन सेवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को चक्काजाम से छूट रहेगी। जयपुर के प्रमुख हाईवे को बाहर एंट्री प्वॉइंट्स पर जाम किए जा रहे हैं। सीकर रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड, अजमेर रोड और टोंक रोड पर जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है। हालात ये हैं कि अजमेर रोड पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
शाहजहांपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन
अलवर में शाहजहांपुर बॉर्डर पहले से ही आंदोलन चल रहा है। ऐसे में दिल्ली हाईवे पूरी तरह बंद हो चुका है। इसके अलावा बडौदामेव, तिजारा-भिवाड़ी रोड, अलवर भरतपुर रोड पर बडादामेव के पास, खैरथल-कोटपूतली रोड पर बानसूर टोल के पास, ततारपुर चौराहे के पास, मालाखेड़ा से आगे जयपुर-अलवर रोड पर जाम लगा दिया गया है। शाहजहांपुर बॉर्डर पर सुबह साढ़े दस बजे ही सर्विस लेन भी बंद कर दी है, जो तीन बजे बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण हाईवे की सर्विस लेन से होकर जाने वाले वाहन गांवों से होकर निकलने लगे हैं। दोपहर 12 बजे से नेशनल हाईवे 48 पर शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर रोड जाम कर दी गई।