राजधान की कचनार चौधरी ने चेन्नई में आयोजित हो रही नेशनल ओपन एथलेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल यानि रजत पदक हासिल किया है। यह पदक कचनार को शॉटपुट प्रतियोगिता (गोला फेंक) में ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए मिला है। स्वर्ण पदक रेलवे की नवनीत कौर ने अपने नाम किया है। नवनीत कौर ने गोला 15.23 मीटर की दूरी पर फेंक पदक हासिल किया है। वहीं कचनार के गोले ने 14.11 मीटर का सफर तय किया। कांस्य पदक हरियाणा की राखी सांगवान के खाते में गया है जिसने 13.76 मीटर का गोला फेंका। आपको बता दें कि कचनार जयपुर की रहने वाली है और सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी प्रेक्टिस कर रही हैं। महावीर सैनी उनके कोच हैं जो कचनार को कोचिंग देते हैं।
read more: वापस घर लौटा राजस्थान का यह स्टार बल्लेबाज, नाम है रोबिन बिष्ट
[…] read more: राजस्थान की कचनार चौधरी ने शॉटपुट में … […]