ट्विटर पर शुक्रवार रात से एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। यह तस्वीर असल में एक स्क्रीनशॉट है, दावा किया जा रहा है कि यह विडियो गेम बनाने वाली मशहूर कंपनी EA Sports की ओर से FIFA 20 के लिए जारी किया गया हिंदुस्तान का नक्शा है। चिंता की बात यह है कि नक्शे में जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं माना गया है। यानी नक्शे से जम्मू-कश्मीर ग़ायब है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और EA Sports की गहरी आलोचना शुरू हो गई है।
जम्मू-कश्मीर ग़ायब करने वाला ग़लत नक्शा लगाना ग़ैरकानूनी
.@EA thinks Jammu and Kashmir is not integral part of India.😡 They should be fined heavily according to the new law for not showing. @EAHelp pic.twitter.com/jfZXe2T5Vg
— Prashant Kumawat (@indianchan) September 27, 2019
हालांकि, अभी तक इस बाबत EA Sports ने कोई पक्ष नहीं रखा है। वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट की सत्यता को लेकर भी EA Sports ने कोई बयान जारी नहीं किया है। यदि यह स्क्रीनशॉट सही है, तो भारतीय कानून के हिसाब से यह अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे में ट्विटर यूजर्स इस ओर सरकार ने कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
2017 और 2018 में भी ऐसा ही किया था
गौरतलब है कि साल 2017 और 2018 में भी EA Sports की ओर से जारी हिंदुस्तान के नक्शे से जम्मू-कश्मीर को हटा दिया गया था। ईए स्पोर्ट्स इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स का एक डिविजन है जो स्पोर्ट्स वीडियो गेम तैयार करता है।
जम्मू-कश्मीर ग़ायब करने पर देश के कानून में क्या सजा है
Government sued Google for same reason and Google paid tons of money as fine. Jammu and Kashmir is integral part of India and these game companies brainwashing kids will havw to understand this.
— Prashant Kumawat (@indianchan) September 27, 2019
‘क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 1990’ के मुताबिक, भारत के क्षेत्रों का चित्रण करने वाले किसी भी मानचित्र को सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित मानचित्र के अनुसार होना चाहिए। यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे 6 महीने तक की जेल हो सकती है या फिर जेल और जुर्माना दोनों भरना पड़ सकता है।
यूजर्स ने पीएम मोदी से की कार्रवाई की मांग
बहरहाल, सोशल मीडिया पर जनता EA Sports पर कार्रवाई की मांग कर रही है। बहुत से यूजर्स ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, अमित शाह, गृह मंत्रालय को भी टैग किया है। केंद्र सरकार की ओर से भी अभी इस ओर कोई बयान या कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं।
इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में जम्मू-कश्मीर ग़ायब होने विवाद
देश में भले ही मानचित्र के चित्रण को लेकर सख्त कानून है। लेकिन यह भी सच है कि ‘अंतरराष्ट्रीय राजनीति’ में कई ऐसे देश और संस्थाएं हैं, जो जम्मू-कश्मीर पर अलग नजरिया रखते हैं। ये जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान और चीन के कब्जे वाले क्षेत्र को हिंदुस्तान की सीमा से बाहर रखते हैं। इस मसले पर इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।