त्यौहारों के सीज़न में पैसेन्जर के बढ़ते लोड को देखते हुए राजस्थान सरकार जयपुर मेट्रो के फेरे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नया फेस्टिवल स्पेशल टाइमटेबल भी जारी कर दिया है। नया टाइमटेबल 21 सितम्बर से 22 अक्टूबर के लिए है। आपको बता दें कि 21 सितम्बर को पहला नवरात्र है। इस दौरान मेट्रो के 256 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे और अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था भी की जाएगी।
21 सितम्बर से 22 अक्टूबर के बीच मानसरोवर से चांदपोल जाने वाली आखिरी मेट्रो रात्रि 9.45 बजे रवाना होगी जबकि चांदपोल से मानसरोवर जाने वाली आखिरी मेट्रो का समय रात्रि 10 बजे होगा। किराए में कोई वृद्धि नहीं हुई है और यह वर्तमान की तरह ही लगेगा। बात दें कि त्यौहारी सीज़न में चांदपोल की तरह आने व जाने वाले साधनों पर ज्यादा लोड बढ़ जाता है। इसे देखते हुए ही जयपुर मेट्रो ने फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे एक ओर तो चांदपोल व मानसरोवर आने-जाने वालों के लिए फायदा होगा, वहीं मेट्रो की ओर लोगों का आकर्षण और बढ़ेगा।