जयपुर फूड टेक के चौथे संस्करण का आयोजन एक दिसम्बर से राजधानी जयपुर में किया जा रहा है। केन्द्र सरकार के एमएसएमई व राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह तीन दिवसीय आयोजन एक दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक होना है। जयपुर फूड टेक इवेंट एक राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है जिसमें राजस्थान सहित एक दर्जन प्रदेशों के उद्यमियों और संस्थाओं के भाग लेने की संभावना है। आज बुधवार को जयपुर फूड टेक-2017 का पोस्टर जारी किया है। उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव कुंजीलाल मीणा ने उद्योग भवन में आयोजित बैठक में इस पोस्टर को लॉन्च किया और जयपुर फूड टेक की तैयारियों की समीक्षा की।
जयपुर फूड टेक 2017 के बारे में जानकारी देते हुए मीणा ने बताया कि उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के समन्वय से आयोजित इस नेशनल फेयर में प्रोसेस्ड फूड, मसाले आदि खाद्य सामग्री से लेकर रसोई और खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उपकरण उपलब्ध होंगे। उद्योग भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक संजीव सक्सेना, केन्द्र सरकार की एमएसएमई के उप निदेशक विकास गुप्ता व प्रदीप ओझा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
read more: बाल फिल्म महोत्सव: बच्चों को मुफ्त दिखाई जाएंगी बाल फिल्में