बीती शाम और रात में हुई बारिश के बाद गुलाबी नगर जयपुर सुबह 10 बजे तक कोहरे के आगोश में छुपा रहा। विज्यूलिटी 10 मीटर से भी कम रही। हालत कुछ ऐसी थी कि सुबह 9 बजे तक दिन में भी वाहनों के हैडलैंप्स जलाने पड़े। सुबह काफी देर तक लोग रजाई और मोटे उनी कपड़ों में लिपटे रहे। कल शाम के बाद रात करीब 8 बजे बारिश की फुहारों ने फिर से शहर को गीला कर दिया। करीब एक घंटे तक रूक-रूक कर बारिश होती गई और ठंड का अहसास बढ़ता गया। रात करीब 11 बजे से फिर से बारिश ने दस्तक दी और करीब 2 बजे तक इंद्रदेव की यह आंख मिचौली चलती रही। तेज ठंडी हवाओं ने बारिश तो बंद करा दी लेकिन तापमान में खासी गिरावट होने से ठंड बढ़ गई। जयपुर शहर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम को फिर से बूंदाबांदी हो सकती है।
जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट इलाके में सबसे अधिक 4.8 मिमि बारिश हुई। इसके अलावा हवामहल, कलेक्ट्रेट सर्किल, जेएलएन मार्ग, मानसरोवर, वैशाली नगर सहित पूरे शहरभर में बारिश हुई है। जयपुर के साथ ही अजमेर, पिलानी और चूरू सहित पूर्वी राजस्थान में भी सीज़न की पहली मावठ हुई है। बारिश के बाद अजमेर में अधिकतम पारा 6 डिग्री गिरकर 21.4 पर और चूरू में 5.5 डिग्री गिरकर अधिकतम 24.2 डिग्री तक आ पहुंचा है। इस बारिश के साथ ही प्रदेश में ठिठुरन भी बढ़ गई है। संभावना यही जताई जा रही है कि इस बारिश के साथ ठंड ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। इस सीज़न की यह पहली ठंड और पहली मावठ है जो फसलों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी।
read more: 2 जनवरी तक नहीं कराई वाहन प्रदूषण जांच तो लगेगा जुर्माना