जयपुर। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पहले वनडे में ऑल आउट (10 विकेट ) करने वाली टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, जो कि गुरुवार को शाम 5.30 अपना दूसरे मैच खेलने उतरेगी। रोहित एंड कंपनी को उम्मीद होगी कि उनके गेंदबाजों को लॉर्ड्स के पिच से भी ओवल पिच जैसी मदद मिलेगी। जहां टीम इंडिया ने इंग्लैड को 110 रन पर ही ऑल आउट कर दिया था।
आपको बता दें कि भारत के वनडे इतिहास में पहली बार सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए थे। हालांकि विराट कोहली चोट के कारण मंगलवार को पहला वनडे भी नहीं खेले थे। अगर वे चोट के कारण इस गुरुवार को भी नहीं खेलेंगे तो यह उनके करियर में ऐसा पहली बार होगा जब वे टीम के सदस्य होने के बावजूद लगातार दो मैच मिस करेंगे।
कॉपी ए़डिटर – आकाश वर्मा