जयपुर। राजधानी जयपुर में रफ्तार का कहर इस कदर बरप रहा है कि शायद ही कोई दिन हो जब सड़क दुर्घटना की खबर न आई हो। शहर के सबसे व्यस्तम जेएलएन मार्ग के जेडीए चौराहे पर शुक्रवार सुबह एक बार फिर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार युवक 3-4 बार हवा में घूमते हुए फुटपाथ से जा टकराया और गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन दिन पहले ही जेडीए चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने दो सगे भाइयों की जिंदगी लील ली थी। रोंगटे खड़े कर देने वाला ये भयावह हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद भी परिवहन मंत्री व जिम्मेदार अधिकारियों को आमजन के जीवन की कोई परवाह नहीं दिख रही है। ये सड़क हादसे लचर कानून व्यवस्था को दर्शा रहे हैं।

यातायात नियमों की अवहेलना में चालक व पुलिसकर्मी दोनों जिम्मेदार

जयपुर ही नहीं बल्कि देशभर की बात की जाए तो रोजाना सैकड़ों की संख्या में सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते है। लेकिन सरकार की कमजोर कार्यशैली व आमजन का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण सड़क दुर्घटना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। सड़क पर कई दफा ट्रेफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी नहीं निभाते हैं तो कई बार वाहन चालक जानबूझकर यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं। सरकार को लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस यातायात नियम बनाने चाहिए और इसकी पालना भी सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम उठाने चाहिए।