जयपुर। प्रदेश के अलवर जिले में गोतस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से 40 मिनट तक गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद गोतस्कर गायों से भरी गाड़ियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर गायों को गोशाला में भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

30 राउंड हुई फायरिंग
अलवर जिले में पुलिस को गोतस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बहरोड़ इलाके में घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखते ही गोतस्कर फायरिंग करते हुए नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान करीब 40 मिनट तक पुलिस और गोतस्करों बीच मुठभेड़ हुई। कहा जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई है।

14 गोवंश मुक्त करा गए
पुलिस के दबाव के चलते गोतस्कर गायों से भरी दोनों पिकअप छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पिकअप जब्त कर 14 गोवंशों को मुक्त करवाया और गायों को गोशाला में भेजवा दिया। पुलिस ने गोतस्करों की पहचान कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर है।