आज अर्थ आॅवर डे (Earth Hour Day) है। इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को बिजली बचाने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों ने एक अपील भी की है। मुख्यमंत्री राजे ने अर्थ ऑवर डे पर सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे मानव जाति के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए बिजली बचाने का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी 24 मार्च को रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक एक घंटे अपने घर के सभी बिजली उपकरण बन्द कर बिजली बचाने की मुहिम में अपना अमूल्य योगदान देंवे।
There is only one Earth, lets play our part by using its finite resources wisely. #EarthHourDay2018 pic.twitter.com/ER5ounfM4h
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 24, 2018
अपने संदेश में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा, ‘बिजली बनाने वाले प्राकृतिक स्त्रोत सीमित मात्रा में हैं। अतः हमें बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अक्षय ऊर्जा के उपयोग पर ज्यादा बल देना चाहिए। ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।’
read more: रामनवमी कल, धूमधाम से निकलेगी शोभायात्रा, जाने पूजा का सर्वेश्रेष्ठ मुहूर्त