जयपुर। प्रदेश के कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में धीरे धीरे छूट दी जा रही है। इसके साथ ही लोगों को बिना काम घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह भी दी जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में सभी जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे। सभी चौराहों पर चेकिंग की जा रही है। प्रदेश भरतपुर जिले से एक अनोखा मामला समाने आया है। यहां पर चेकिंग के दौरान एक महिला आपे से बाहर हो गई। खुद के कपड़े फाड़कर पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगी। सरे आम वह पुलिसवालों गालियां और धमकियां देने लग गई।

सड़क पर किया जमकर हंगामा
शहर के कुम्हेर गेट चौराहे पुलिसकर्मियों को एक बाइक सवार युवक को रोका। इस बात से पीछे बैठी उसकी मां नाराज होकर पुलिसकर्मियों को गलियां देने लगी और जमकर हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर में ही वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामकिशन यादव मौके पर पहुंचे और महिला और उसके बेटे को कोतवाली थाने लाकर धारा 151 के तहत कार्रवाई की।

गालियां देते हुए बोली- नौकरी करना भुला दूंगी
दरअसल, पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक को रोका और उसके कागज चेक करने चाहे। इतना कहते ही बाइक सवार महिला गुस्से से आग बबूला हो गई और पुलिसकर्मियों के सामने अपने कपड़े फाड़ने लगी। वहां एक पुलिसकर्मी ने महिला की हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। महिला अपने कपड़े फाड़ कर पुलिसकर्मियों के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाने की धमकियां दे रही थी और उन्हें गंदी-गंदी गलियां दे रही थी। साथ ही पुलिसकर्मियों को धमकियां भी दीं की वह उन्हें नौकरी नहीं करने देगी।