राजस्थान के किसानों का विकास करने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री राजे प्रदेश के किसानों के साथ विकसित राजस्थान का सपना देखती हैं। सोमवार को विधानसभा में आपदा प्रबंधन मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किसानों को फसल खराबे का मुआवजा जल्द देने की घोषणा की थी और आज एक बार फिर कटारिया ने सदन को फसल खराबे के लिए मिलने वाले मुआवजे के बारे में अवगत कराया। कटारिया ने सदन को बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 65 हजार 879 किसानों को उनकी फसल खराबे का आदान अनुदान का कुल 48 करोड़ 60 लाख रुपये का ऑन लाइन भुगतान किया हैं।
गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर फसल खराबे का होगा भुगतान
मंत्री कटारिया ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार फसल खराबे वाले किसानों को गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर ही उनके नुकसान का भुगतान करती है। उन्होंने बताया कि अभी 9 व 11 मार्च तथा 18 व 19 मार्च 2017 को हुई ओला वृष्टि से हुए नुकसान की गिरदावरी के लिये आदेश दे दिये गये हैं तथा 20 दिन में गिरदावरी रिपोर्ट सरकार को मिल जायेगी।
किन किसानों को मिलेगा कितना मुआवजा
उन्होंने बताया कि संवत 2072 में हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से 75 से 100 प्रतिशत खराबे वाले दो हेक्टेयर भूमि वाले प्रभावित 27 हजार 772 किसानों को 10 करोड़ रुपये तथा 19 हजार 237 बड़े किसानों को 23 करोड़ का आदान अनुदान दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 50 से 75 प्रतिशत खराबे वाले दो हैक्टेयर भूमि वाले 7 हजार 752 किसानों को 2 करोड़ 51 लाख रुपये तथा 9 हजार 615 बड़े किसानों को 11 करोड़ 52 लाख रुपये का आदान अनुदान दिया जा चुका है।