राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुन्धरा राजे के अथक प्रयासों की बदौलत राजस्थान के एक और शहर के लिए हवाई सुविधा की शुरूआत हुई है। आज जयपुर और श्रीगंगानगर के बीच विमान सेवा की शुरूआत हुई है। अब श्रीगंगानगर भी इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत जयपुर से सीधी विमान सेवा से जुड़ गया है। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के लिए सुप्रीम एयर लाइन्स की पहली उड़ान को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री राजे ने इस नई विमान सेवा के शुरू होने पर प्रदेशवासियों, खास तौर पर श्रीगंगानगर के लोगों को बधाई प्रेषित की है।
It is a matter of great pride that today, #Rajasthan boasts of the strongest Intra-State Air connectivity – a result of our commitment to improve Air connectivity in the State from the very beginning, providing a boost to the tourism industry and strengthening the economy.
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 10, 2018
इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा, ‘हमारी सरकार ने प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का जो काम शुरू किया, वह पूरी तरह सफल रहा है। जयपुर से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर की एयर कनेक्टिविटी के बाद अब कुछ और शहरों को इससे जोड़ा जाएगा।‘ उन्होंने कहा कि दोनों शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से प्रदेश के विकास को पंख लेगेंगे।
जयपुर से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर के लिए प्रतिदिन दो-दो उड़ानें दो सुबह और दो शाम को उपलब्ध होंगी। जयपुर से श्रीगंगानगर की एयर कनेक्टिविटी होने से वहां के लोगों को यात्रा में आसानी होगी और समय की बचत भी होगी।
यह होगा फ्लाइट का शेड्यूल
स्थान: जयपुर से श्रीगंगानगर
पहली फ्लाइट: प्रात: 7 बजे
दूसरी फ्लाइट: शाम: 4 बजे
स्थान: श्रीगंगानगर से जयपुर
पहली फ्लाइट: प्रात: 9 बजे
दूसरी फ्लाइट: शाम: 6 बजे
आज Intra-State Air Services के तहत #SupremeAirlines की #Jaipur–#Sriganganagar के बीच विमान सेवा की शुरुआत सांगानेर हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाकर की। हवाई सेवा के शुरू होने से दोनों शहरों के विकास को नई गति मिलेगी।#RisingRajasthan pic.twitter.com/G0qTOZfufR
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) July 10, 2018
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री डॉ.रामप्रताप, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद मदन लाल सैनी, रामचरण बोहरा, विधायक गुरजंट सिंह, राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक उड्यन सुदर्शन सेठी तथा सुप्रीम एविएशन के प्रेसीडेंट अमित अग्रवाल उपस्थित थे।
Read more: सिविल लाइंस के बाद मालवीय नगर में आयोजित मेरा बूथ मेरा गौरव में भिड़े कांग्रेसी