राजस्थान के पत्रकारों के लिए राज्य सरकार से बड़ी खुशखबरी आई है। प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार ने पत्रकारों के हित घोषणा करते हुए बड़ी राहत देने का काम किया है। मुख्यमंत्री राजे ने ने बजट घोषणा वर्ष 2018-2019 के क्रम में पत्रकारों को 25 लाख रुपए तक के आवासीय ऋण पर ब्याज अनुदान राशि 15 प्रतिशत रखे जाने को स्वीकृति दे दी है। राजे सरकार की इस योजना में ऐसे पत्रकार जिनके पास पूर्व में अपने अथवा परिवार के नाम पर सरकारी योजना में भूखंड अथवा आवास आवंटित नहीं है, उन्हें राज्य में मकान बनाने के लिये अधिकतम 25 लाख रुपए तक आवासीय ऋण पर देय ब्याज पर 15 प्रतिशत अनुदान देने की स्वीकृति प्रदान की गई है। पत्रकारों के लिए राजे सरकार का यह बड़ी राहत देने वाला कदम है। इससे प्रदेश में हजारों पात्र पत्रकार लाभान्वित होंगे।
प्रदेश में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 28 सितंबर को होगा
राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों का का अंतिम प्रकाशन अब 28 सितंबर को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन की तिथि 27 सितंबर से एक दिन आगे बढ़ाते हुए 28 सितंबर करने की अनुमति प्रदान की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि अब राज्य में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2018 के तहत सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब शुक्रवार को किया जाएगा। इसके बाद अब जल्द ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।
Read More: गृहमंत्री कटारिया ने नीमच माता रोप-वे का किया भूमि पूजन