जयपुर। करीब 10 महीने बाद आज 8 फरवरी से सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क खुल गए है। राजस्थान सरकार ने 1 फरवरी को कोरोना गाइडलाइन जारी कर 50 फीसदी क्षमता के साथ इन्हें खोलने की अनुमति प्रदान की थी। सिनेमा हॉल संचालकों को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी के अधीन इन्हें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। गाइडलाइन के अनुसार, इनके संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। मास्क पहनना और दो गज की दूरी की पालना करना अनिवार्य होगा। इनके साथ ही सोमवार से आयोजनों में भी अब 200 की संख्या तक लोग शामिल हो सकेंगे। दूसरी तरफ, सोमवार से ही छठी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थी भी स्कूल पहुंचे।

20 फीसदी दर्शक ही पहुंचे
नई मूवी नहीं होने और कड़े नियम के चलते सिनेमाघरों में सामान्य दिनों की तुलना में 3 से 4 शो ही रखे गए हैं। जयपुर की बात करें तो यहां के सुप्रसिद्ध सिनेमाघर राजमंदिर में आज पहला शो फिल्म मास्टर का दिखाया गया। जिसमें 20 फीसदी लोग ही मूवी देखने पहुंचे। सिनेमाघर के मैनेजर अशोक तंवर ने बताया कि 1132 सीटों की कैपेसिटी वाले हॉल में 50 प्रतिशत ही सीटों की बुकिंग के लिए खोला गया है। कोरोनाकाल के बाद पहली मूवी द मास्टर का शो दर्शकों को दिखाया।

इस गाइडलाइन का करना होगा पालन….
– सिनेमा हॉल संचालक अपनी क्षमता की अधिकतम 50 फीसदी संख्या तक ही दर्शकों को प्रवेश दे सकेंगे।
– संचालकों को सिनेमा हॉल को नियमित रूप से सेनिटाइज करवाना होगा।
– दर्शकों के लिए सेनिटाइजेशन की निशुल्क व्यवस्था करनी होगी।
– दर्शकों के हाथों की सफाई और सामाजिक दूरी को बढ़ावा देने के पूरे प्रयास करने होंगे।
– मास्क पहना और 2 गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
– सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध है।
– सार्वजनिक एवं कार्य स्थलों पर शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन निषेध रहेगा।
– इसके साथ ही सिनेमा हॉल में खुद की पानी की बोतल लाने की सलाह दी गई है।