राहुल गांधी के साथ ट्रेजडी होना तो आम बात है। कभी बोलते-बोलते गलत बोल जाते है तो कभी बोलते ही नहीं। इतने दिनों से दुनियां मज़े ले रही थी। लेकिन इस वीडियों में तो गज़ब ही हो गया। माइक ने भी राहुल बाबा के अच्छे मज़े ले लिए। बाबा को बोलने ही नहीं दिया गया। कुछ कहने वाले थे कि बंद हो गया। और फिर जब शुरू हुआ तो कहते है कि ”आ गया – आ गया”।
अब राजनीति तो इनसे होती नहीं। खैर अच्छा है नहीं होती। आख़िर राहुल बाबा हमें हंसाने का काम तो अच्छे से करते है। बड़े मज़े आएंगे। वीडियों ज़रूर देखें।