जयपुर। तमिलनाडू के नीलगिरी क्षेत्र के कुन्नूर के जंगल में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के दो जवान शहीद हो गए है। झुंझुनूं जिले के कुलदीप सिंह और अजमेर के हरजिंदर सिंह शहीद हो गए। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी समेत 11 अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गई है। इसमें ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी मौजूद थे। इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर (Mi-17V5) को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और को-पायलट कुलदीप सिंह उड़ा रहे थे।
कुलदीप सिंह हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे
हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना के निकट घरडाना खुर्द के कुलदीप सिंह भी शामिल हैं। कुलदीप का परिवार वर्तमान में जयपुर में ही रहता है। उनके पिता रणधीर सिंह राव एक्स नेवी अफसर हैं। उनकी बहन भी इंडियन नेवी में है। वो माता-पिता के इकलौते बेटे थे। शादी दो साल पहले ही हुई थी।
इन लोगों ने गंवाई जान
हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ साथ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा और हवलदार सतपाल शहीद हुए। इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं, जिनका वेलिंगटन के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में वीर प्रसूता राजस्थान ने भी अपना एक लाल खोया है। इस हृदयविदारक हादसे में झुंझुनूं जिले के घरडाना खुर्द निवासी जवान कुलदीप राव ने भी अपनी शहादत दी है। मैं शौर्य सपूत की गौरवमयी शहादत को सलाम करती हूं तथा परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। pic.twitter.com/gFnfiPVyBJ
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 9, 2021
कल होगा अंतिम संस्कार
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएगा। वहीं शुक्रवार सुबह इन दोनों के पार्थिव शरीर को रावत के घर ले जाया जाएगा। जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। कैंट श्मशान घाट पर ही उन्हें अंतिम बिदाई भी दी जाएगी।