इस साल का ‘मिस राजस्थान 2018’ का खिताब जोधपुर की आंचल बोहरा ने अपने नाम किया है। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुए ग्रांड फिनाले शो में प्रदेशभर से आयी मॉडल ने अपने मॉडलिंग पैशन को दिखाते हुए फाइनल टच के साथ मंच पर प्रस्तुत किया। फाइनल राउण्ड में 28 कंटेस्टेंट के बीच विनिंग क्राउन आंचल बोहरा के सिर सजा। आंचल जोधपुर की रहने वाली हैं और बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं। इनका सपना सुपर मॉडल बनना है। इनके पिता भोपाल में एक समाचार पत्र में कार्यरत हैं और माताजी कामकाजी महिला हैं। प्रतियोगिता में जूही व्यास फर्स्ट रनरअप और अंशिका गोविल सैकंड रनरअप चुनी गईं।
1400 में से टॉप 28 ने ली फाइनल राउण्ड में एंट्री
प्रतियोगिता में राजस्थान से आईं 1400 गर्ल्स ने एंट्री ली थी और एक दूसरे को कड़ी चुनौती थी। इनमें से टॉप 28 ने फाइनल राउण्ड में प्रवेश किया और स्टेज़ पर अपनी खूबसूरती और मॉडलिंग पैशन को सबसे सामने रखा। फ्यूजन ग्रुप की ओर से नरीशंत और आईआईईएमआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट के सहयोग से हुए इस कॉम्पीटिशन के ग्रैंड फिनाले में फैशन डिजाइनर अजय सिन्हा और बुज़े का रीगल फेसिनेशन कलेक्शन रैम्प पर शोकेस किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सेन ने शानदार परफॉर्मेंस दी।
इन 17 ने जीता अलग केटेगिरी में टाइटल
• मिस बॉडी ब्यूटीफुल – काजल दीक्षित
• मिस टाइमलेस ब्यूटी – आकांशा सिरवी
• मिस रेम्पवाक – भाविका जोशी
• मिस कॉंफिडेंट – योगिता चौधरी
• मिस विवाशियास – प्रतियोगिता स्वर्णकार
• मिस स्टाइल – जूही व्यास
• मिस ब्यूटीफुल लेग – चंचल साहू
• मिस कन्जिनेलिटी – सिमरन मोदी
• मिस टैलेंटेड – मिताली नाटाणी
• मिस ब्यूटीफुल हेयर्स – शिखा सिंह
• मिस फ्लालेस स्किन – तबस्सुम अंसारी
• मिस स्पार्कलिंग स्माइल – आंचल बोहरा
• मिस फोटोजनिक – अंशिका गोविल
• मिस पर्सनालिटी – यामिनी शुक्ला
• मिस आइकोनिक आईज – श्रुति शर्मा
Read more: देश का सबसे साफ रेलवे स्टेशन बना जोधपुर