news of rajasthan

news of rajasthan

आगामी लोकसभा चनावों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शाम 8 बजे दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ बैठक लेंगे। बैठक में लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश की सभी 25 सीटों पर वर्तमान में सांसदों के प्रदर्शन और उनके द्वारा किए गए कामों को लेकर चर्चा होगी। बैठक का आयोजन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के यहां रखा गया है। सूत्रों की माने तो बैठक में प्रदेश के सभी राज्यसभा सांसद भी मौजूद रहेंगे जिनसे अमित शाह आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर गहन चर्चा करने वाले हैं।

भाजपा के ‘चाणक्य’ अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक लेने वाले हैं। साथ ही शाह सांसदों को सोशल मीडिया के जरिए अपने क्षेत्र के छोटे छोटे समूहों से जनसंपर्क की बात भी करेंगे।

गौरतलब है कि आगामी 11 और 12 जनवरी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दिल्ली में रखी गई है। राष्ट्रीय कार्यसमिती की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टी के नेताओं को तैयारियों से अवगत कराएंगे। पार्टी की इस बैठक में प्रदेश बीजेपी के 300 से ज्यादा नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

Read more: किसानों के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, ब्याज़ मुक्त होगा फसली ऋण