सरकारी कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग करने की खबरें रोजाना सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना अलवर में घटित हुई जो लोगों की जान पर बन आई। दरअसल अलवर जिले के भिवाड़ी के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में जलदाय विभाग द्वारा हाल ही निर्मित की गई पानी की टंकी मंगलवार सुबह भरभरा कर ढह गई। साढ़े 4 लाख लीटर की भराव क्षमता वाली टंकी के ढहने से कोर्ट परिसर में स्थित एक कमरे को भी नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि टंकी सुबह के समय ही ढही, जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया। क्योंकि कोर्ट परिसर के पास बड़ी संख्या में आवाजाही रहती है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में बनाई गई इस टंकी में पहली बार पानी भरा जा रहा था, जिसके बाद टंकी एकाएक ढह गई। आस-पास के लोगों ने आरोप लगाया है कि सरकारी अमले ने टंकी के निर्माण में गुणवत्तायुक्त सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया था। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने राहत बचाव कार्य शुरु कर मलबे में ढहे 3-4 लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जिन्हें गंभीर हालत में अलवर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं मलबे के अंदर एक बच्ची के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है, जिसे ढूंढने के प्रयास किये जा रहे हैं। घटना स्थल पर अभी भी टंकी का मलबा पड़ा हुआ है जिससे आमजन को परेशानी हो रही है। हालांकि प्रशासन जेसीबी की मदद से मलबे को हटा रहा है।