जयपुर स्थित नाहरगढ़ वैक्स म्यूजियम में मोम के पुतलों के बीच एक नया मेहमान शामिल होने वाला है। लेकिन यह कोई सेलिब्रिटी का पुतला नहीं बल्कि एक रोबोट का पुतला होगा। यह एक स्मार्ट रोबोट होगा जो वैक्स म्यूजियम में आने वाले पर्यटकों के लिए एक खास अट्रेक्शन होगा। यह रोबोट न केवल एक कुशल गाइड की तरह म्यूजियम के बारे में जानकारी देगा, साथ ही विजिटर्स का स्वागत भी करेगा। रोबोट गाइड निर्माण की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। वैक्स म्यूजियम में लगी अन्य 34 स्टेच्यू के बीच इस स्मार्ट रोबोट को लगाया जाएगा।
चीन की आओबो कंपनी ने किया है डिजाइन
5 फीट 10 इंच लंबे और 80 किलोग्राम वजनी इस रोबोट को चीन की आओबो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी ने डिजाइन किया है। इस रोबोट को तैयार करने में एक साल का समय लगेगा।
सीने पर टचस्क्रीन, कई बोलियां बोलने में माहिर
जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि रोबोट का सिर 28 डिग्री तक घूमेगा। प्री-रिकॉर्डेड बोलियों के फीचर्स भी इस रोबोट में जोड़े जाएंगे। इस वजह से यह स्मार्ट रोबोट न केवल अंग्रेजी बल्कि हिंदी व चायनीज सहित कई भाषाएं बोलने में सक्षम होगा। रोबोट के सीने पर 7 इंच की एक टचस्क्रीन भी लगी होगी।
read more: आमजन के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले फैसले किए-मुख्यमंत्री