news of rajasthan
Rajasthan Police Constable Bharti 2017

वसुंधरा राजे सरकार द्वारा हाल ही में राजस्थान पुलिस में कॉन्सटेबल के रिक्त कुल 5500 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय, राजस्थान, जयपुर ने 18 अक्टूबर को एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। जिसके अनुसार राज्य में कॉन्सटेबल जीडी ड्राइवर आॅपरेटर के कुल रिक्त 5390 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए 23 अक्टूबर से 21 नवंबर, 2017 तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 21 नवंबर तक बड़ी संख्या में कॉन्सटेबल पदों पर आवेदन किए जा चुके हैं लेकिन अभी राज्य में बड़ी संख्या में युवा आवेदन नहीं कर सके थे जिसके बाद अब आवेदन ति​थि बढ़ाने की घोषणा की गई है।

news of rajasthan
                                                           Rajasthan-Police-Constable-Bharti-2017

अब राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल के लिए 30 नवंबर भरे जा सकेंगे आॅनलाइन फॉर्म:

पुलिस महानिदेशक कार्यालय, राजस्थान द्वारा कॉन्सटेबल भर्ती-2017 के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर 2017 कर दी गई है। पुलिस कॉन्सटेबल पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं कर सके इच्छुक युवा अभ्यर्थी 30 नवंबर को मध्यरात्रि यानि 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अतिरिक्त महानिदेशक मुख्यालय, जंगा श्रीनिवास राव ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा 18 अक्टूबर 2017 की विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्सटेबल भर्ती-2017 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्सटेबल भर्ती-2017 के ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवम्बर, 2017 तक तय की गई थी, लेकिन अब कॉन्सटेबल भर्ती-2017 के ऑनलाईन आवेदन पत्र 30 नवंबर, 2017 तक भरे जा सकेंगे।

Read More: राजस्थान पुलिस: कांस्टेबल के 5390 पदों पर भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

खेल कोटे के 110 पदों पर अलग से होगी भर्ती: वर्तमान वसुंधरा राजे सरकार द्वारा 5500 पदों पर पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें से 5390 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। बाकी के बचे 110 पदों पर खेल कोटे के तहत भर्ती की जाएगी। जिसके ​लिए अलग से विज्ञप्ति जारी कर आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। अभी तक कॉन्सटेबल पद पर आवेदन नहीं कर सके युवा राजकॉम इंफो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) एवं विभाग की वेबसाईट पर दिनांक 30 नवंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अन्य सभी शर्तें विज्ञप्ति में दर्शाये अनुसार यथावत ही है।