कल 8 नवंबर है। पिछले साल इसी दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में नोटबंदी की घोषणा की थी और पुराने 500 और एक हजार के नोट चलन से बाहर कर दिए थे। इसी उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी देशभर में नोटबंदी की वर्षगांठ मना रही है। इसी क्रम में राजस्थान भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी सदस्य अन्य 50 हजार लोगों के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एकत्रित होकर राष्ट्रगीत वंदे मातरम और राष्ट्रगान जन गण मन गुनगुनाएंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खुद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित संस्था हिंदू स्प्रिचुअल एंड सर्विस फाउंडेश्न और राजस्थान सरकार का खेल एवं युवा मामलों का विभाग और साझीदार होंगे। करीब दो घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राजे की अगुवाई में एक योग सत्र का आयोजन भी होगा। हिंदी फिल्मों के संगीतकार आनंदजी देशभक्ति और फिल्मी गीत-संगीत का कार्यक्रम भी यहां आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को बीजेपी की राजस्थान सरकार का सहयोग दिया जाने वाला है।
read more: विदेशी पर्यटकों को रास आया आमेर महल, अक्टूबर माह में 47 हजार ने किया दीदार