इस विडिओ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मूर्खता का परिचय देते नज़र आ रहे है। राहुल गांधी को हर जगह कांग्रेस का चिन्ह दिखाई दे रहा है। हर जगह मतलब हर जगह। पागलपन की भी हद होती है। लेकिन बन्दे ने कमाल कर दिया। ”हज़रत अली” की फोटो कहीं देखी क्या आपने? लेकिन राहुल बाबा कहते है कि उन्हें हज़रत अली की फोटो में कांग्रेस का निशान दिखाई दिया। आप चाहे तो गूगल पर खोज लो, लेकिन हज़रत अली की फोटो नहीं मिलेगी। अब राहुल बाबा को वहां कांग्रेस का निशान कैसे दिखा?
ये विडिओ देखों फिर अपनी हंसी रोको।