अजमेर जिले का भिनाय रविवार को राजस्थान का पहला फ्री वाई-फाई गांव बन गया। राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट ने अपने जन्मदिन पर ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित समारोह में वीडियो कॉल कर फ्री वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को विकास की ओर ले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना डिजिटल इण्डिया के तहत ग्राम भिनाय को फ्री वाई-फाई किया गया है। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। सरपंच उमा वर्मा ने ग्राम पंचायत भिनाय को नगर पालिका बनवाने, राजकीय महाविद्यालय खुलवाने व क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए रिको इंडस्ट्री एरिया घोषित करवाने सहित विकास के कई कार्यों का मांग पत्र रखा। भिनाय में मनरेगा में अब तक 17 पक्के कार्य होने की जानकारी दी। भिनाय की ओर से मुख्य अतिथि सांवरलाल जाट सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
चार वाई-फाई कैमरों से पूरा आबादी क्षेत्र होगा कवर
राजस्थान वाई फाई हैड इनायत शेख ने बताया कि ग्रामीणों को फ्री वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने के लिए बीएसएनएल ऑफिस और कोवडा बाजार में दो-दो वाई-फाई कैमरे लगाए गए हैं। इससे गांव के पूरे आबादी क्षेत्र में उपभोक्ता कहीं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा।
ऐसे करें मोबाइल में सेटिंग
- उपभोक्ता अपने मोबाइल में वाई फाई ऑप्शन ऑन करें।
- यूसी ब्राउसर में सर्च कर बीएसएनएलटी वाई-फाई पर करें क्लिक।
- फ्री वाई फाई ऑप्शन पर जाकर लॉग इन करें।
- अब ईमेल एड्रेस समेत पूरी डिटेल सबमिट करनी होगी।
- कुछ देर में बीएसएनएल की ओर से पासवर्ड मैसेज आएगा।
- सबमिट के बाद उपभोक्ता को फ्री वाई-फाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।