जयपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई। वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए कहा, भारत में बनाई जा सकने वाली और इम्पोर्ट होने वाली दवा महंगी होगी। वहीं चमड़े का सामान सस्ता हो जाएगा। आम आदमी की जेब पर किस चीज का बोझ बढ़ने जा रहा है और किससे उसे राहत मिलेगी, आइए जानते हैं कि क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता।

आम आदमी को बड़ी राहत
बजट में पता चला है कि इलैक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने वालों को भी राहत होगी। मोबाइल चार्जर, कैमरा मॉड्यूल भी सस्ते हो जाएंगे। गहना खरीदने वाले आम आदमी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि गहना सस्ते होने का ऐलान हुआ है। दूसरी तरफ कच्चे हीरे का आयात कर मुक्त, निर्यात बढ़ाने के लिए नकली गहनों पर 400/किलो ड्यूटी हुई है। मेथोनॉल पर ड्यूटी कम की जाएगी और सोडियम सायनाइड पर ड्यूटी बढ़ेगी।

क्या-क्या होगा सस्ता
चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, मोबाइल फोन चार्जर और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे। जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। कट और पॉलिश्ड डायमंड पर भी कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। एमएसएमई को मदद मुहैया कराने के लिए स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। मेंथा ऑयल पर कस्टम ड्यूटी को घटाया गया। मोबाइल फोन के चार्जर, ट्रांसफॉर्मर आदि पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है, ताकि घरेलू मैन्युफैक्टरिंग को बढ़ावा दिया जा सके।

क्या-क्या हुआ महंगा
कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है। इमिटेशन ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, ताकि इसके आयात को कम किया जा सके। विदेशी छाता भी महंगा होगा। इसके अलावा इस साल अक्टूबर से बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्साइज ड्यूटी लगेगी।