जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI में ऑफिसर ग्रेड-A के 120 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें जर्नल स्ट्रीम, लीगल स्ट्रीम, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम, रिसर्च स्ट्रीम और राजभाषा स्ट्रीम के लिए असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2022 तक ही जारी रहेगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वो SEBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेसी डिटेल
ऑफिसर ग्रेड-A के कुल 120 पदों पर निकली भर्ती
जर्नल स्ट्रीम के लिए 80 पद
लीगल स्ट्रीम के लिए 16 पद
इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम के लिए 14 पद
रिसर्च स्ट्रीम के लिए 7 पद
राजभाषा स्ट्रीम के लिए 3 पद
ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाना होगा।
— होमपेज पर What’s New के लिंक पर जाएं।
—इसके बाद Invitation of Applications for SEBI Grade ‘A’ Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
— अब Apply Here की ऑप्शन पर जाएं।
— नए पेज पर मानी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
— रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।
शैक्षिक योग्यता
जर्नल स्ट्रीम – किसी भी विषय में मास्टर डिग्री, लॉ में ग्रेजुएट डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री, सीए / सीएफए / सीएस / सीडब्ल्यूए।
लीगल स्ट्रीम – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से लॉ में ग्रेजुएट डिग्री।
इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम – इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री, इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी / कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट या कंप्यूटर / इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता (के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री।
रिसर्च स्ट्रीम – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य / व्यवसाय प्रशासन (वित्त) / अर्थमिति में मास्टर डिग्री।