जयपुर। जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित घटवाड़ा पुलिया के पास सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसा। दोनों ट्रेलर में टक्कर के दौरान एक कार उनके बीच में फंसकर चकनाचूर हो गई। इस दौरान एक ट्रेलर के केबिन में आग भी लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार पांचों घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रेलर में लगी आग पर दो दमकलों की मदद से काबू पाया।

कार में सवार 5 में से 4 की मौत
इस हादसे में कार सवार पांच में से चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें 22 वर्षीय मोहनलाल दादरवाल पुत्र रिछपाल सिंह जाट चेतनदास की ढाणी ग्राम बधाला, थाना रानोली, जिला सीकर का रहने वाला है। 22 वर्षीय सुभाष कुमार पुत्र मदनलाल जाट बरसिंहपुरा थाना रानोली, जिला सीकर का निवासी है। 20 वर्षीय हंसराज पुत्र गोविंदराम जाट कासराडा थाना रींगस, जिला सीकर का निवासी है। वहीं नरेन्द्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह जाट उम्र 25 वर्ष निवासी आलोदा थाना खाटूश्याम जी जिला सीकर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संदीप महरिया गंभीर रूप से घायल है। कार में सवार सभी लोग बिहार के पटना शहर जा रहे थे।

वसुंधरा राजे ने जताया दुख
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर दुख जताया है। राजे ने ट्विटर पर लिखा, जयपुर के चौमू में एक कार व ट्रेलर के बीच हुई भिड़ंत में SI की परीक्षा देने जा रहे तीन युवकों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शान्ति व घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सड़क पर गाड़ी चलाते हुए या​तायात नियमों का पालन करे।

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार
ये सभी पलसाना से दिल्ली के लिए सुबह करीब 3 बजे रवाना हुए थे। सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच सुभाष अपने दोस्तों के साथ जाटावाली मोड़ से आगे जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चढ़कर करीब 100 से 150 मीटर ही चला था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर दूसरे ट्रेलर में जा घुसा। दोनों ट्रेलर के चपेट में उसकी कार भी आ गई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।