जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।शहर के आदर्श नगर थाना इलाके में 2 ट्रेलरों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई। इस आग से 4 लोग जिंदा जल गए। हादसे की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आदर्श नगर थाना पुलिस ने शव को ट्रेलरों से बाहर निकाल कर उन्हें जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है।
चालक-परिचालक जिंदा जल गए
थानाप्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे राजमार्ग पर मामा के ढाबे के सामने किशनगढ़ से सेरेमिक पावडर लेकर मोरबी जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा ब्यावर की ओर से मार्बल लेकर आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। इस टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर में आ लग गई। मार्बल भरे ट्रेलर से युवक ने कूदकर जान बचाई जबकि दोनों ट्रेलर के चालक-परिचालक जिन्दा जल गए। घायल को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
जानकारी के अनुसार, मरने वालों में मार्बल लदे ट्रेलर सवार की पहचान जयपुर शाहपुरा निवासी सुरेश पुत्र प्रभातीराम जाट, गोविंदगढ़ तेजपुरा निवासी संजय जाट की पहचान हुई है। दूसरे ट्रेलर सवार की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। ट्रेलर लोकेश मोटर्स शाहपुरा का है। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है। दुर्घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सीताराम प्रजापत, सीओ साउथ मुकेश कुमार सोनी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।
कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
हादसे के बाद आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इसके बाद राजमार्ग जाम हो गया। आग की भयावहता को देखकर लोग सहम गए। सूचना पर आदर्श नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकलों को बुलाया। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों ट्रेलरों के चालक और परिचालकों की मौत हो चुकी थी।