जयपुर। राजस्‍थान में मंगलवार से अनलॉक-2 की गाइडलाइन लागू हो गई है। कल यानी 10 जून से प्रदेश में फिर से सार्वजनिक परिवहन का संचालन शुरू होने जा रहा है। 10 जून से रोडवेज अपने बेड़े की करीब 50 प्रतिशत बसों का संचालन शुरू करेगा। इसे लेकर मुख्यालय स्तर पर निर्णय लिया जा चुका है। वहीं, निजी बसों के संचालन के संबंध में परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने दिशा-निर्देश जारी किए।

100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी 1600 बसें
रोडवेज प्रशासन ने 1600 बसें चलाने की तैयारी है। ये 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी। हालांकि बसें अभी राज्य के भीतर ही संचालित होंगी। फिलहाल अनुमति नहीं मिलने के कारण अन्य राज्यों में नहीं जाएंगी। बस में कोई भी यात्री खड़े रहकर सफर नहीं करेगा। लॉकडाउन से पहले 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यात्रा करने की अनुमति थी। सीएमडी ने बताया कि सभी बस स्टैण्डों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही स्टैण्ड व बस में प्रवेश देने की सख्ती पूरी तरह लागू होगी। बसों व स्टैण्डों को सैनेटाइज किया जाएगा।

ऑनलाइन बुकिंग शुरू
रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने यह भी बताया कि 10 जून से रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी। इन बसों की समय सारिणी देखने, भीड़भाड़ से बचने और सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए यात्री बुधवार से ऑनलाइन टिकट राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in से बुक करवा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा यात्री बस स्‍टैंड पर टिकट काउंटर से या बस के अंदर बैठकर परिचालक से भी टिकट ले सकेंगे। यात्रा के समय मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा।

निजी बसें भी होगी संचालित
रोडवेज के साथ निजी बसों का संचालन भी शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर परिवहन विभाग ने एसओपी जारी कर दी है। प्रदेश में स्टेट कैरिज और कॉन्ट्रेक्ट कैरिज की बसें 100 प्रतिशत क्षमता के साथ अपने निर्धारित रूट पर संचालित हो सकेंगी। परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि निजी वाहन मालिकों को यात्रा से पूर्व और यात्रा के बाद बसों को सोडियम हाइपोक्लोराइड के सॉल्यूशन से सैनिटाइज करना होगा। संचालन के समय चालक-परिचालक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. नियमों का पालन ना होने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।