जयपुर। राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के बालराई के निकट हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे पाली से सिरोही की तरफ जा रही कार पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया। इससे कार कंटेनर के नीचे दब गई। कार सवार दम्पति सहित चार लोगों की दबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनमें एक महिला शामिल है। शव बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

तेज रफ्तार में ओवरटेक की कोशिश
पुलिस के मुताबिक, जोधपुर से 4 लोग सुबह एक कार में सवार होकर सिरोही की तरफ जा रहे थे। उसी दिशा में एक ओपन ट्रक (खुले ट्रक) में दो कंटेनर लदे हुए थे। कंटेनर में मार्बल भरा था। ट्रक चालक ने तेज रफ्तार में ओवरटेक की कोशिश की। तभी सामने से दूसरा वाहन आता देख ट्रक चालक हड़बड़ा गया और उसने ट्रक को तेजी से घुमाया। इससे ट्रक पर लोड दो कंटेनर पलट गए। एक कंटेनर कार पर गिरा, जबकि दूसरा कंटेनर सड़क पर गिरा। पुलिस ने चारों शवों को गुंदोज की मोर्चरी में रखवाया है।

बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कार
गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज शर्मा निवासी जालोर, अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर, बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत निवासी प्लॉट नंबर 633 विस्तार कमला नेहरू नगर जोधपुर व रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे की नीचे दबने से मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी की मदद से भारी भरकम कंटेनर को हटवाया।

वसुंधरा राजे ने जताया दुख
प्रदेश की पूर्व वसुंधरा राजे ने इस हादसे पर दुख जताया है। राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पानी में भीषण सड़क हादसे में चार जनों की मौत का समाचार बेहद दु:खद है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगतों की आत्मा को शान्ति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को धैर्य प्रदान करें।