जयपुर। प्रदेश के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 23 जीबी के पास एक क्रूजर और स्विफ्ट कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में मां–बेटी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गए। इनमें से 8 की हालत गंभीर है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया है। घटना 23 जीबी के रोह में विजयनगर गैस एजेंसी के पास की है। मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल है। मृतकों में एक मां-बेटी भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई।
क्षतिग्रस्त हो गई गाड़ी
क्रूजर सवार लोग किसी गमी में शामिल होने जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर DSP विक्की नागपाल भी मौके पर पहुंचे। इनके साथ पुलिस की टीम भी मौजूद रही। फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुचारू किया।
आमने-सामने हुई दोनों गाड़ियों की टक्कर
तीनों मृतकों में से मां-बेटी का नाम कोमलप्रीत (24) और हरलीन कौर (3) बताया जा रहा है। जो स्विफ्ट कार में सवार थे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो 27ए से पंजाब में मानका के पास अपने गांव जा रहे थे। वहीं दूसरी महिला रज्जो (50) क्रूजर गाड़ी में सवार थी। जो गढ़साणा गमी में शामिल होने जा रहे थे। क्रूजर में कुल 12 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई।