जयपुर। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध गहन चिंता का विषय बना हुआ है। अब तो रोजाना दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। पिछले दिनों बारां में दो बहनों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ और बारां से दो नए मामले सामने आए है। बारां में फिर नाबालिग से दुष्कर्म किया गया। शहर के सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग ने एक व्यक्ति के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज करवाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी द्वारा नाबालिग के घर पर ही उसके साथ ज्यादती को अंजाम दिया गया। जिसके बाद किसी को न बताने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना तीन दिन पहले की बताई जा रही है। जिसमें सोमवार को पीड़िता के 164 के बयान करवाए जा रहे हैं।
अकेली देखकर दिया घटना को अंजाम
सदर थानाधिकारी अनीश अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय पीड़ित ने परिजनों के साथ पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे बताया है कि तीन दिन पहले उसके परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। ऐसे में वह ओर उसकी छोटी बहन अकेले थे। गांव का ही एक नाबालिग रात को किसी काम के बहाने घर पर आया। अकेला देखकर उसके साथ ज्यादती कर दी। घटना के बारे में किसी को बताने पर धमकी देकर फरार हो गया। सोमवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान करवाए जा रहे हैं। उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता और पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर ही युवक को गिरफ्तार किया गया है।
अपहरण कर युवती से 1 महीने तक गैंगरेप
बारां में 19 वर्षीय एक युवती अपहरण कर 1 महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया हैै। मामले में पीड़िता लगातार पुलिस से न्याय की मांग कर रही है। लेकिन 161 और 164 के बयानों के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित परिवार को आरोपियों और उसके सहयोगियों द्वारा लगातार केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है। जिसके चलते पीड़ित परिवार गांव छोड़कर कहीं और रहने को मजबूर हैं मामला बारां जिले के सीसवाली थाना क्षेत्र का है। यहां 19 वर्षीय एक युवती को 1 जुलाई को गांव के ही दो युवक घुमाने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठा कर मध्य प्रदेश के हीरापुर ले गए। वहां उन्होंने एक मकान में लड़की को महीने भर बंधक बना कर रखा। इस बीच वे उसके साथ रेप करते रहे। इस दौरान युवती का कहना है कि वह चिल्लाती रही, खुद को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन उसको कमरे में ताला लगाकर बंद कर दिया जाता था। एक दिन लड़की ने मौका पाकर एक राहगीर के मोबाइल से अपने जीजा को फोन किया। तब जाकर करीब 1 महीने बाद सीसवाली थाना पुलिस ने लड़की के परिजनों के साथ मौके पर पहुंचकर लड़की को छुड़ाया।
रेप मामलों पर राजस्थान के DGP का चौंकाने वाला बयान
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह यादव ने रेप के बढ़ते मामलों को लेकर चौंकाने वाला और अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक नया ट्रेंड देख जा रहा है कि पब्लिक डिस्प्यूट और आपसी झगड़े को सेट करने के लिए भी झूठे रेप केस किये जा रहे हैं। इसके लिए लोगों को समझाना होगा कि एक झूठे केस की वजह से सही केस भी प्रभावित होते हैं। डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात पर भी फोकस करने की है कि किस तरह से बच्चों को शिक्षित किया जाए। लड़कियों में कांफिडेंस बिल्ड अप हो और उनको समझाया जाए कि वे किस तरह अपने साथ होने वाली दुर्घटनाओं बच सकती है। अगर उन्हें मदद की आवश्यकता पड़े तो किसको एप्रोच कर सकती हैं। डीजीपी यादव ने इस बात पर भी चिंता जताई कि बीते कुछ सालों में हिंसक अपराध बढ़े हैं। उन्होंने इसके बहुत से कारण गिनाये हैं। राजस्थान के डीजीपी ने बेरोजगारी, युवाओं की बढ़ती संख्या और इंटरनेट को हिंसक अपराध के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री से बच्चे बहुत प्रेरणा ले रहे हैं।