जयपुर। राजस्थान में लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बुधवार को 1610 नए पॉजिटिव मरीज मिले जबकि 14 कोरोना मरीजों की मौत हुई। हालांकी राहत की खबर ये रहीं की 1578 मरीज कोरोना से रिकवर हुए वहीं 1619 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 95 हजार 736 हो गया वहीं 1178 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में बुधवार को एक बार फिर सबसे अधिक जयपुर 311,जोधपुर में 220 और कोटा में 179 नए संक्रमित मरीज मिले। पूर्व विधायक सीकर के रतन जलधारी के बेटे की भी कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा चूरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और कई कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं। इस बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में रिकवर होने वाले मरीज 79,450 हो चुके हैं। वहीं, भर्ती मरीज 15108 हो चुके हैं।

जयपुर में यहां मिले संक्रमित
आदर्श नगर 6, अजमेर रोड 6, अंबाबाड़ी 4, आमेर 3, बनीपार्क 1, बापू नगर 5, बस्सी 3, भांकरोटा 4, ब्रह्मपुरी 4, सेंट्रल जेल 6, चाकसू 1, चांदपोल 5, सिविल लाइंस 1, सी-स्कीम 5, दूदू 2, दुर्गापुरा 10, गांधी नगर 6, गोपालपुरा 8, गुर्जर की थड़ी 1, हसनपुरा 1, जगतपुरा 12, जवाहर नगर 7, झालाना 5, झोटवाड़ा 21, जेएलएन मार्ग 2, जोबनेर 1, किशनपोल 1, कोटपुतली 2, लुणियावास 2, महेश नगर 3, मालवीय नगर 27, मानसरोवर 37, एमडी रोड 2, मुरलीपुरा 5, अन्य राज्य 1, फागी 3, फुलेरा 2, राजापार्क 5, रामगंज 2, सांभर 3, सांगानेर 26, शास्त्री नगर 5, सीकर रोड 1, सिरसी 3, सीतापुरा 2, एसएमएस 1, सोडाला 10, तिलक नगर 1, टोंक फाटक 2, टोंक रोड 7, वैशाली नगर 3, विद्याधर नगर 4, पता स्पष्ट नहीं 21 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

नगर निगम का आधा स्टाफ मेडिकल लीव पर…फिर भी लापरवाही
नगर निगम के चार जोन (आमेर, हवामहल पूर्व व पश्चिम तथा मोतीडूंगरी) में डीसी और कई अफसर-कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इनके संपर्क में आने वाले अफसर-कर्मचारी भी होम आइसोलेट हो गए हैं। आधा स्टाफ मेडिकल लीव पर है। फिर भी, लापरवाही जारी है। स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपए के लोन के लिए बुधवार को आवेदकों की भीड़ लगी। बिना सोशल डिस्टेंसिंग व बिना मास्क। इनके संपर्क में निगम के कई कर्मचारी आए।

हालात दिनों दिन बेकाबू
सैंपल जांच कम होने के बावजूद संक्रमितों की संख्या में लगातार उछाल आ रहा है और हालात दिनों दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। अब प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर यह बताना बंद कर दिया कि रोजाना कितने सैंपल की जांच की जा रही है। राज्य स्तर पर जारी कुल संख्या के अनुसार जोधपुर में अब तक 3 लाख 31 हजार 830 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। हालांकि यह संख्या प्रदेश में सबसे अधिक है, लेकिन गत एक माह से सैंपलों की संख्या काफी कम कर दी गई है।