जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। प्रदेश के अलवर जिले में कोरोना का आंकड़ा प्रदेश में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में अलवर जिले में 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के केस 42,187 तक पहुंच गया। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में अलवर शहर में 104 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं इससे पहले शुक्रवार रात तक 181 कोरोना संक्रमित मिले थे।
अलवर में 2400 केस एक्टिव
अलवर जिले में कोरोना के एक्टिव केस 2400 के करीब पहुंच गए हैं, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। अलवर जिले में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1700 के करीब पहुंच गई है। पूर्व में अलवर जिले की रिकवरी दर को अच्छा माना जा रहा था लेकिन जिले में अब प्रतिदिन 100 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं तो एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है। अब हर दिन पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, राजकीय कर्मचारी, नर्सिंगकर्मी, कर्मचारी, फैक्ट्रीकर्मी सहित आमजन पॉजिटिव आने लगे हैं।
जिलेभर से मिले कोरोना पॉजिटिव
अलवर जिले में शनिवार सुबह की रिपोर्ट में 104 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिले में अब अलवर शहर और भिवाड़ी में आलावा विभिन्न ब्लॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने लगे हैं। शनिवार सुबह की रिपोर्ट में अलवर शहर में 42, लक्ष्मणगढ़-20, भिवाड़ी-10, बानसूर-9, रैणी व बहरोड़-6-6, टपूकड़ा-4, शाहजहांपुर व रामगढ़ में 2-2, तिजारा, गोविंदगढ़ व राजगढ़ में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
शुक्रवार को मिले थे 1147 रोगी
शुक्रवार को 1147 रोगी मिले। वहीं, 13 मौतें भी हुईं। मृतकों में जयपुर-बीकानेर के 4-4, अजमेर के 3 व बाड़मेर-नागौर का एक-एक शामिल है। कोरोना से मौतें अब 680 हो गईं। जयपुर में सर्वाधिक 163 व जोधपुर में 160 संक्रमित मिले। अलवर में कलेक्ट्रेट स्थित कोरोना कंट्रोल रूम के ही चार कर्मचारी पाॅजिटिव निकले। राजगढ़ में एसीजेएम कोर्ट के 8 कर्मी रोगी मिले। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि अलवर में 185 नए रोगी आए, जबकि राज्य स्तरीय सूची में 90 ही हैं।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 अगस्त तक बढ़ाई गई
भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। डीजीसीए ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की। इससे पहले 31 जुलाई तक रोक बढ़ाई गई थी। 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक है।