राजस्थान के कुख्यात अपराधी रहे गैंगस्टर आनंदपाल की मां निर्मल कंवर का हार्ट अटैक की वजह से 16 जुलाई को निधन हो गया, लेकिन अभी तक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। इसकी वजह आनंदपाल के दो भाई मंजीत सिंह और रूपेन्द्रपाल सिंह है। दरअसल पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आनंदपाल के दोनों छोटे भाई मंजीत व रूपेन्द्रपाल पर विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज है और वे जेल में बंद है। आनंदपाल के परिजन चाहते हैं कि निर्मल कंवर के दोनों बेटे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो, ऐसे में पैरोल नहीं मिलने की वजह से अभी तक आनंदपाल की मां का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।
रूपेन्द्रपाल को मिली अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति
हालांकि आनंदपाल की मां निर्मल कंवर के निधन के बाद रूपेन्द्रपाल को अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अनुमति मिल गई है लेकिन मंजीत सिंह को अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है। बेटों के इंतजार में निर्मल कंवर का शव लाडनूं स्थित उसके निवास पर डी-फ्रीज में रखा हुआ है। मंजीत सिंह की पत्नी आशा कंवर द्वारा मंजीत व रूपेन्द्रपाल के लिए कोर्ट में पैरोल याचिका दायर की गई थी जिस पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा के साथ रूपेन्द्रपाल सिंह को अंतिम संस्कार में शामिल करने के आदेश दिए गए हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि विशेष सुरक्षा के साथ रूपेन्द्रपाल को अंतिम संस्कार में शामिल कराने के बाद सीधे जेल भेजा जाए। वहीं आनंदपाल के परिजन मंजीत सिंह की पैरोल के लिए भी काफी मशक्कत कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए व्रज वाहन व स्पेशल टास्क फोर्स की टुकड़ी भी लाडनूं थाने में बुलाई है।