मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज अपनी राजस्थान गौरव यात्रा संग फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ पहुंची। यहां आयोजन आम सभा में उन्होंने हूंकार भरते हुए कांग्रेस पर जमकर धावा बोला। हजारों की भीड़ से खचाखच भरे पांड़ाल को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस ने राजस्थान में केवल 7 मेडिकल कॉलेज ही खोल खानापूर्ति कर ली। जबकि हमारी भाजपा सरकार ने बीते साढ़े 4 साल में ही प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज खोले हैं। अगले साल तक सीकर में मेडिकल कॉलेज स्थापित होने से चिकित्सा सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजस्थान सरकार ने शेखावाटी अंचल के विद्यार्थियों के अध्ययन की जरूरतों को पूर्ण करने के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में विकास कार्यों के तहत बजट स्वीकृति दी है। विश्वविद्यालय के अधीन करीब 490 महाविद्यालय सम्बद्ध हुए हैं।
विकास की गाथा के पर्व में आज फतेहपुर की जनता पूरे उत्साह व जोश के साथ राजस्थान गौरव यात्रा में शामिल होकर भाजपा सरकार के पिछले साढ़े 4 वर्षों के सर्वांगीण विकास पर मुहर लगा रही है, इस अपार स्नेह व समर्थन के लिये कोटि-कोटि आभार। – मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।
वीर शहीदों की पावन धरा लक्ष्मणगढ़ विस क्षेत्र में आकर स्वयं को धन्य व सौभाग्यशाली समझती हूं। यहां उमड़ा जनसैलाब #RajasthanGauravYatra तथा @BJP4Rajasthan सरकार के कार्यों एवं योजनाओं का पुरजोर समर्थन कर रहा है। इतनी भारी संख्या में उपस्थित देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार। pic.twitter.com/mgAgogcleM
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 24, 2018
विकास कार्यों पर एक नजर डालते हुए उन्होंने कहा कि फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ में 900 करोड़ रु से 238 गाँवों को पानी दिया जा रहा है। वहीं 96 किमी पाइपलाइन के जरिये 670 करोड़ रु खर्च किये जा चुके हैं। फतेहपुर विस की 24 पंचायतों में ग्रामीण गौरव पथों का निर्माण तथा विद्यालयों की क्रमोन्नति सहित कई कार्य कराए हैं। दूसरी ओर सैनिकों व शहीदों के कल्याण की दिशा में हमारी सरकार ने शहीद सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने, मैडल धारकों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी करने, शहीदों के परिवारों के सम्मान भत्ते को दोगुना करने और पूर्व सैनिकों को राजस्थान सेवा में 5 प्रतिशत आरक्षण जैसे कई प्रावधान किए हैं।
कार्यक्रम के दौरान #RBSK व #BSBY के लाभार्थी संदीप, सूर्य व सज्जन जी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। राज्य सरकार निर्धन व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा देकर उनके परिवार में खुशियां लाने का काम कर रही है। #RajasthanGauravYatra #PeopleFirst pic.twitter.com/5FXwBlV1Px
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 24, 2018
इस दौरान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें मिले निःशुल्क उपचार के बारे में जानकारी ली। हमारी हरसंभव कोशिश है कि गरीब से गरीब लोगों तक चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच सुलभ व सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी रहे भूपसिंह पूनिया जी व लक्ष्मणगढ़ विकास मंच के संयोजक दिनेश जोशी जी को @BJP4Rajasthan की सदस्यता ग्रहण करवाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके साथ से शेखावाटी अंचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी तथा आगामी चुनावों मे भाजपा की जीत भी सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/ZklNPKFgsk
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) September 24, 2018