प्रदेश की राजधानी जयपुर के योग प्रेमियों के लिए योग दिवस के बाद अब शहर में ही योग महोत्सव मनाने का अच्छा अवसर है। दरअसल, केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय और अखिल विश्व गायत्री परिवार के ओर से जयपुर में 21 से 23 जुलाई, 2018 तक योग महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव का शुभारम्भ 21 जुलाई को शाम चार बजे भारतीय विद्याभवन विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकायुक्त जस्टिस एस एस कोठारी, मुख्य वक्ता देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव पीसी बेरवाल होंगे। जयपुर वासियों के साथ ही कोई भी योग प्रेमी इसमें भाग ले सकता है।
21 जुलाई को प्रातः 6 बजे योगाथन का किया जाएगा आयोजन
योग महोत्सव के पहले दिन 21 जुलाई को प्रातः 6 बजे योगाथन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें करीब 4 हजार धावक अरण्य भवन से जवाहर कला केन्द्र तक योगमय जीवन का संदेश देते हुए दौड़ लगाएंगे। योगाथन की शुरुआत झालाना के अरण्य भवन से होगी, जिसे कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी तथा महापौर अशोक लाहोटी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। योग महोत्सव के तीनों दिन विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा। योग महोत्सव के उद्घाटन तथा समापन सत्र के अतिरिक्त सभी सत्र जवाहर कला केन्द्र में आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए आयोजन स्थल जवाहर कला केन्द्र को योग ग्राम का रूप दिया गया है। सत्रों के दौरान देश के प्रमुख योगाचार्यों के प्रस्तुतिकरण तथा उद्बोधन के अतिरिक्त योग पर आधारित पोस्टर मेकिंग, योग संगीत, प्रज्ञागीत, आशु भाषण लेखन, अभिनय, शोघ पत्र वाचन तथा प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
Read More: मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने कवि गोपालदास ‘नीरज’ के निधन पर जताया शोक
आयोजन में शहर के सभी प्रतिष्ठित विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। आयोजन में चिकित्सा विभाग, जेडीए, युवा बोर्ड, जयपुर नगर निगम, राजस्थान विश्वविद्यालय, एमएनआईटी, एस एम एस मेडिकल कॉलेज सहित कई संस्थान तथा संगठन सहभागी होंगे।