news of rajasthan
न्याय आपके द्वार में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में सोमवार तक एक लाख 13 हजार 312 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इन मामलों को निपटारों में उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर एवं तहसीलदारों की खासी भूमिका रही। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 8 हजार 474 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में एक लाख 4 हजार 838 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

news of rajasthan
न्याय आपके द्वार में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे।

जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटपूतली, चाकसू, चौमू, जमवारामगढ़, दूदू, फुलेरा, बस्सी, विराटनगर, शाहपुरा व सांगानेर में सोमवार को आयोजित 13 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 5 हजार 599 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एलआर एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 1009, खाता दुरूस्ती के 1049, खाता विभाजन के 187 व सीमाज्ञान के 11 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 902 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 2378 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 59 तथा नये राजस्व गांव के लिए एक आवेदन भी प्राप्त हुए।

Read more: देश का सबसे बड़ा मदर मिल्क बैंक बना राजस्थान

इनके अलावा, उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलक्टर के स्तर पर सोमवार को चौमू, जमवारामगढ़, दूदू, शाहपुरा, सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, फागी, विराटनगर, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 13 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 238 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इनमें एक्ट 53 में आपसी सहमति से विभाजन के 23 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 29 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 68, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 7, इजराय के 10, पत्थरगढ़ी के 2, नामांतरण अपील के 3 एक्ट 83, 183 व 212 आरटी एक्ट के 66 तथा रास्ते संबंधी 30 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 147 पुराने व 91 नए प्रकरण शामिल है।

Read more: राजस्थान सरकार ने इन पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन